Today Breaking News

गाजीपुर जिले में बनेंगे 18 नए बिजली उपकेंद्र , 45 विद्युत उपकेंद्रों की बढ़ेगी क्षमता

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शासन की ओर से जिले की बिजली व्यवस्था को मजबूत बनाने की तैयारी हो रही है। रिवैम्प योजना के तहत जिले में कई कार्य होने हैं। इसमें कई कार्यों के साथ 18 नए उपकेंद्र बनाए जाने हैं। इसका प्रस्ताव बनाकर एमडी कार्यालय को भेज दिया गया है। इसके अलावा 48 पुराने उपकेंद्रों की क्षमता बढ़ाई जानी है।

वहीं इसके अलावा विभिन्न क्षमता दस के 105, 25 के 84, 63 के 804, 100 के 507, 250 के 127 एवं 400 के 93 केवीए ट्रांसफार्मर भी लगाए जाने हैं। बिजली के क्षेत्र में केंद्र और राज्य सरकार बेहतरीन काम करने जा रही है। इसके लिए जिलेवार प्लान तैयार करा लिया गया है। भारत सरकार की योजना से पूरे जिले में बिजली के क्षेत्र में व्यापक बदलाव नजर आएगा। 

2024-25 तक योजना के तहत काम पूरा होने की उम्मीद जताई गई है। शीघ्र ही इस योजना के कार्यों को शुरू करा दिया जाएगा। इसके तहत विभिन्न क्षमता वाले जर्जर तारों को बदला जाएगा। इसके अलावा ट्राली एवं आइसोलेटर भी बदला जाना है। वहीं ओवरलोड फीडर का लोड भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा कई छोटे-बड़े कार्यों को किया जाना है।

रिवैम्प योजना के तहत जिले में 18 नए उपकेंद्र बनाए जाने हैं। इनकी रूपरेखा तैयार है। इसके अलावा अन्य कई काम होना है। इस सभी कार्यों का प्रस्ताव बनाकर एमडी कार्यालय को भेज दिया गया है। वहां से सभी जिलों के प्रस्ताव को शासन को भेज दिया जाएगा।- सीबी सिंह, अधीक्षण अभियंता गाजीपुर।

'