Today Breaking News

अखिलेश यादव की गिरफ्तारी से आक्रोशित गाजीपुर जिले के सपाइयो ने दिया धरना - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लखीमपुर खीरी कांड और सपा के राष्ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित सपाइयों ने नारा लगाते हुए गाजीपुर जिलाधिकारी गेट के सामने धरने पर बैठ गये हैं। 

सोमवार को करीब 11 बजे जंगीपुर विधायक डा. वीरेंद्र यादव के नेतृत्‍व में सपाइयों ने अपने कचहरी स्थित कार्यालय समता भवन से नारा लगाते हुए जिलाधिकारी के गेट की ओर बढे तभी पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर उन्‍हे रोकने का प्रयास किया लेकिन सपाइयों ने जबरदस्‍त नाराबाजी प्रदर्शन करते हुए बैरिकेटिंग को तोड़ दिया और जिलाधिकारी गेट के सामने धरने पर बैठ गया। नारेबाजी और भाषड़बाजी शुरु हो गयी। 

विधायक डा. वीरेंद्र यादव ने कहा कि लखीमपुर घटना की जितनी निंदा की जाये उतनी कम है। सत्‍ता के मद में चूर केंद्रीय मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल दिया जिसमे कई किसानों की मौत हो गयी। घटना से मरमाहत राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जब लखीमपुर जा रहे थे तब पुलिस ने उन्‍हे गिरफ्तार कर लिया। 

सरकार पुलिस के बल पर तानाशाही कर रही है। दुखियों की आंसू पोंछने भी नही दे रही है। उन्‍होने कहा कि जब सरकार डरती है तो पुलिस का सहारा लेकर अत्‍याचार करती है। धरने को सम्‍बोधित करने वालों में राजेश कुशवाहा, जिलाध्‍यक्ष रामधारी यादव, आदि लोग थे। 

धरने में डा. समीर सिंह, सत्‍या सिंह यादव, अभिनव सिंह, दिनेश यादव, नगर अध्‍यक्ष दिनेश यादव, गोपाल यादव, आमीर अली, तहसीन अहमद, चंद्रिका यादव, अशोक बिंद, उपेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, नितिल यादव, सुधीर यादव, परवजे अहमद, सम्‍पूर्णानंद यादव, आदि सैकड़ों लोग शामिल थे। बड़ी संख्‍या में पुलिस बल व पीएससी तैनात थी।


'