Today Breaking News

अराजकतत्वों ने चेन पुलिग कर रोकी ट्रेन - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-बक्सर रेल खंड पर अजमेर से भागलपुर जा रही भागलपुर विकली स्पेशल पर सवार अराजकतत्वों ने करहियां हाल्ट रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिग कर ट्रेन को रोक दिया। इसके बाद हाल्ट स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया और स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से दु‌र्व्यवहार किया। इस दौरान लगभग 15 मिनट ट्रेन स्टेशन पर रुकी रही, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। हंगामा देख ग्रामीण स्टेशन पर पहुंच कर किसी तरह मामला शांत कराया तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।

करहिया हाल्ट स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि रविवार की सुबह भागलपुर विकली एक्सप्रेस अजमेर से भागलपुर की ओर जा रही थी। ट्रेन में सवार कुछ लोगों ने चेन पुलिग कर ट्रेन का रोक दिया। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर उत्पात मचाया और ट्रेन से उतरकर आराम से गहमर के तरफ भाग गए। 

इस दौरान ट्रेन हाल्ट रेलवे स्टेशन सुबह 7.35 बजे पर पहुंची और सुबह 7.50 बजे आगे के लिए रवाना हुई। इसके ठीक बाद दूसरी ट्रेन 05635 ओखा-गोहाटी एक्सप्रेस को अज्ञात लोगों ने हाल्ट स्टेशन पर चेंन पुलिग कर रोक दिया। इस दौरान ट्रेन सुबह 8 बजे से 8:16 तक खडी रही हलकान परेशान यात्रियों ने चेन पुलिग को ठीक कर लगभग 15 मिनट बाद ट्रेन आगे की तरफ रवाना हो सकी।

औड़िहार-डोभी दोहरीकृत लाइन पर आज होगा ट्रायल

औड़िहार-डोभी 21 किमी लंबे रेलखंड के दोहरीकरण का विद्युतीकरण कार्य 25 हजार केवी क्षमता की विद्युत लाइन के साथ पूर्ण हो चुका है। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चार अक्टूबर को उत्तर पूर्वी सर्किल लखनऊ के रेल संरक्षा आयुक्त मो लतीफ खां इस दोहरीकृत सह विद्युतकृत लाइन एवं रेलखंड का निरीक्षण कर इसकी संरक्षा परखेंगे। 

उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी रामाश्रय पांडेय के साथ गोरखपुर व वाराणसी मंडल के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहेंगे। चार अक्टूबर को सुबह 10 बजे वे मोटर ट्राली से डोभी-औड़िहार रेलखंड पर दोहरीकरण के निमित्त बनी लाइन का गहन निरीक्षण करेंगे। विद्युतीकृत लाइन पर विद्युत इंजन का स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। सोमवार से दोहरीकृत लाइन में 25 हजार किलोवाट की हाईवोल्टेज डीसी करेंट प्रवाहित होने लगेगी। उन्होंने सतर्क किया कि आम जनता स्वयं एवं मवेशियों को रेलवे ट्रैक पर न आने दें।

 
 '