Today Breaking News

भारत ने पाकिस्तान को 152 रन का लक्ष्य दिया, कोहली ने बनाया कीर्तिमान, शाहीन को 3 विकेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. (IND vs PAK) T20: टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने है। दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने फिलहाल चार विकेट गंवाकर 90 से ज्यादा रन बना लिए हैं। कप्तान विराट कोहली और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।

भारत ने 151 रन बनाए

भारत ने 20 ओवर के बाद सात विकेट पर 151 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार 5 रन और मोहम्मद शमी 0 पर नाबाद रहे। पाकिस्तान को जीत के लिए 152 रन की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर आउट

शार्दुल ठाकुर की जगह मैच खेल रहे हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर सके और 11 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हरीस रऊफ ने आउट किया।

कोहली भी आउट हुए

विराट कोहली भी टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचाने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 49 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में कोहली ने पांच चौके और एक छक्का लगाया।

18वें ओवर के बाद स्कोर 127/5

18वें ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 127 रन है। विराट कोहली 57 रन और हार्दिक पांड्या क्रीज पर हैं।

कोहली की 29वीं टी-20 फिफ्टी

जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हसन अली ने मोहम्मद नवाज के हाथों कैच कराया। इसके बाद कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की 29वीं फिफ्टी लगाई। पाकिस्तान के खिलाफ यह उनकी तीसरी टी-20 फिफ्टी थी। कोहली ने 45 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

इसीे  के साथ उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वे टी-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने टी-20 विश्व कप में 10 फिफ्टी लगाई हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल (9) का रिकॉर्ड तोड़ा। 

'