Today Breaking News

आजमगढ़ में सड़क हादसे में मऊ के तीन दोस्तों की मौत, सुबह पुलिस को हुई हादसे की जानकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले में तेज रफ्तार ने तीन दोस्तों की देर रात जान ले ली। हादसा बाइक के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के कारण हुआ। पुलिस को इस हादसे की जानकारी सुबह हो सकी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मृत तीनों युवक मऊ जिले के रहने वाले हैं। 

स्‍थानीय लोगों के अनुसार रात में हादसे की जानकारी नहीं हो सकी थी। सुबह उधर से लोगों का गुजरना हुआ तो हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची लेकिन किसी को बचाने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू करने के साथ ही परिजनों को सूचित कर दिया तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। 

घोसी कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनुपर गांव निवासी कलीम पुत्र नसीम की बुआ नबीला आजमगढ़ के मुबारकपुर अंतर्गत नेवादा मोहल्ला में रहती हैं। उनकी बेटी का दो दिन बाद 28 अक्टूबर को निकाह होना था। निकाह की तैयारियों में जुटा कलीम पड़ोस में रहने वाले अपने दोस्त आसिफ पुत्र अनीस और मदारपुर हुसैनपुर निवासी फैज पुत्र मेराज के साथ कुछ सामान पहुंचाने के लिए रविवार को बुआ के घर आया हुआ था। रात में तीनाें दोस्त बाइक से ही मऊ जा रहे थे कि मोहम्मदाबाद-मुबारकपुर मार्ग स्थित दरियाबाद पुल के निकट उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हुई तो एक पेड़ से जा टकराई।

देर रात में सुनसान होने से हादसे की जानकारी इलाकाई लोगों को सुबह हो पाई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस तुरंत ही पहुंच गई, लेकिन उनके लिए कुछ करने को शेष नहीं बचा था। हादसे की भनक लगते ही मुबारकपुर से लेकर मऊ तक कोहराम मच गया। स्वजन के मुताबिक तीनों पढ़ाई करते थे। उनमें से किसी की शादी नहीं हुई थी। कलीम पांच भाइयों मे सबसे बड़े तो आसिफ पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। फैज की मृत्यु से तो परिवार का चिराग ही बुझ गया। बाइक की स्थिति देख लोग रफ्तार को ही हादसे की वजह बता रहे थे।

'