Today Breaking News

उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में अगले दो महीने में चलने लगेंगी 740 इलेक्ट्रिक बसें

 गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा है कि अगले दो महीने के अंदर उत्तर प्रदेश के 14 शहरों में 740 इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगी। फिलहाल पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर लखनऊ में 40 इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। वह बुधवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

अलग-अलग फेज में 700 बसें दी जाएंगी

आशुतोष टंडन ने कहा कि हम चाहते हैं कि सार्वजनिक वाहन चलें और पर्यावरण पर भी इसका प्रतिकूल असर न पड़े। इसको देखते हुए शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने का फैसला लिया गया है। लखनऊ में अभी चालीस बसें चल रही हैं। 14 शहरों को अलग-अलग फेज में 700 बसें दी जानी हैं। यह सब काम दो महीने के भीतर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी ने केंद्रीय योजनाओं में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है।

चार साल में यूपी में 83 नए शहरी निकाय बनाए गए

प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्मार्ट सिटी योजना में देश के अन्य राज्यों से यूपी बहुत आगे है। उन्होंने आगे कहा कि हाल की स्वच्छता रैंकिंग में यूपी के अलग-अलग शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में 18 पुरस्कार मिले हैं।

प्रदेश में शहरीकरण की भी रफ्तार काफी तेज है। बीते साढ़े चार साल में यूपी में 83 नए शहरी निकाय बनाए गए हैं जबकि 36 शहरी निकायों की सीमाओं में विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रेरक दौर सम्मान इस साल स्वच्छता रैंकिंग की नई कैटेगरी थी, जिसमें प्रदेश के 19 शहर पुरस्कृत हुए हैं। आशुतोष टंडन ने बताया कि इंडिया ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल ने इस साल नगर विकास विभाग को ग्रीन चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया है।

'