Today Breaking News

हर रविवार चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस, रेलवे ने जारी किया शेड्यूल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. आईआरसीटीसी द्वारा रेलवे को सौंपी गई काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन अब हर रविवार को होगा। रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया है। सप्ताह में दो दिन काशी महाकाल लखनऊ और एक दिन प्रयागराज के रास्ते संचालित होगी। पिछले सप्ताह ही रेलवे ने काशी महाकाल के एक-एक फेरे की समय सारिणी जारी की थी। लेकिन अब 21 नवंबर 21 से अगले आदेश तक काशी महाकाल एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन के रास्ते हर रविवार को संचालन होगा। वाराणसी से गाड़ी संख्या 82403 दोपहर में 3.15 तीन बजे रवाना होगी। जो शाम 5.30-5.35 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी।

कानपुर, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर के रास्ते ट्रेन सोमवार सुबह 7.05-7.10 बजे उज्जैन और 9.05 बजे इंदौर पहुंच जाएगी। इसी तरह से इंदौर से गाड़ी संख्या 82404 सोमवार 10.15 बजे चलकर रात 1.25-1.30 बजे प्रयागराज जंक्शन और सुबह चार बजे वाराणसी पहुंच जाएगी। 12 कोच की इस ट्रेन में एसी थ्री के नौ, दो एसएलआर एवं एक कोच पैंट्री कार का रहेगा।

रेलवे को मिलते ही कम हुआ काशी महाकाल का किराया

पिछले वर्ष जब काशी महाकाल एक्सप्रेस शुरू की गई तब इसकी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी के पास थी। उस दौरान प्रयागराज से उज्जैन का किराया 1590 और इंदौर का 1765 रुपये निर्धारित किया गया था। आईआरसीटीसी द्वारा हाथ पीछे खींच लेने के बाद अब इस ट्रेन के संचालन की जिम्मेदारी रेलवे को मिली है। ऐसे में रेलवे ने ट्रेन का किराया भी कम कर दिया है। प्रयागराज से उज्जैन के लिए ट्रेन में किराया 1215 और इंदौर का 1320 रुपये निर्धारित किया गया है।

'