Today Breaking News

दिल्ली-मुंबई जाने के लिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट, आज से तत्काल टिकट के लिए होगी मारामारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. दीपावली मनाकर अपने घरों को वापस लौटने वालों की भीड़ शनिवार को शहर के सभी रेल आरक्षण केंद्रों पर उमड़ेगी। रविवार को दिल्ली, मुंबई सहित कई शहरों की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। विमान का किराया भी सातवें आसमान तक पहुंच गया है। वहीं गुरुवार को दिल्ली सहित सभी रूटों पर ट्रेनें खाली ही दौडी। दीपावली पर कैफियात एक्सप्रेस की एसी थर्ड की 297, स्लीपर की 99 और एसी सेकेंड की 76 सीटें खाली ही रह गईं। लखनऊ नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड इकोनाेमी क्लास की 124, एसी थर्ड की 590, एसी सेकेंड की 263 सीटें खाली रहीं। वहीं. पदमावत एक्सप्रेस की स्लीपर की 440, एसी थर्ड की 149 और एसी सेकेंड की 55 सीटे खाली रहीं।

वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल में भी स्लीपर क्लास की 172, एसी थर्ड इकोनोमी की 150, एसी थर्ड की 214 और एसी सेकेंड की 168 सीटाें के लिए यात्री ही नहीं मिले। वाराणसी नई दिल्ली डुप्लीकेट काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस स्पेशल की स्लीपर की 641, एसी थर्ड की 182 और एसी सेकेंड की 63 सीटों पर किसी ने आरक्षण ही नहीं कराया। अक्सर मुंबई की जिन ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है। उन ट्रेनों में भी गुरुवार को सीटें खाली रहीं। लखनऊ जंक्शन एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल की स्लीपर क्लास की 124, एसी थर्ड की 248 और एसी सेकेंड की 40 सीटें जबकि पुष्पक एक्सपेस की एसी थर्ड इकोनोमी की 111, एसी थर्ड की 369 व एसी सेकेंड की 71 सीटें खाली रहीं।

आज इन ट्रेनों में होगी मारामारीः पर्व मनाकर वापस लौटने के लिए रविवार को ट्रेनों में सबसे अधिक वेटिंग है। कारपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार और एक्जक्यूटिव क्लास में भी वेटिंग आ गई है। शताब्दी एक्सप्रेस में चेयरकार की वेटिंग 77 चल रही है। एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड की वेटिंग 59 और एसी सेेकेंड की वेटिंग 50 के ऊपर हो गई है। 

लखनऊ मेल की स्लीपर की वेटिंग 200 के करीब हो गई है। रविवार को गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग की वेटिंग रिग्रेट हो गयी है। एसी चेयरकार की वेटिंग 145 तक पहुंच गई है। एसी क्लास का तत्काल कोटे का आरक्षण शनिवार सुबह 10 बजे और स्लीपर क्लास का आरक्षण 11 बजे शुरू होगा। यात्री सुबह से ही आरक्षण केंद्रों पर टिकट बनवाने पहुंचेंगे। वहीं, रेलवे ने भी दलालों पर अंकुश लगाने के लिए एंटी फ्रॉड दस्ते को तैनात कर दिया है। 

विमान किराया भी बढ़ाः दिल्ली का रविवार का विमान का किराया 4100 रुपये तक पहुंच गया है। जबकि मुंबई का किराया 6ई-6277 से 9700 रुपये, 6ई-362 का किराया 10500 रुपये हो गया है। बेंगलुरु का इंडिगो एयरलाइन 6ई-325 का किराया 14200 रुपये और 6ई-6277 का किराया 8900 रुपये हो गया है। 

जबकि अन्य उड़ानों का किराया 11200 से 12400 रुपये तक हो गया है। पुणे की सीधी उड़ान 6ई-116 का किराया 15800 रुपये तक हो गया है। हैदराबाद का किराया 9500 और नागपुर का किराया चार हजार रुपये से बढ़कर आठ हजार रुपये पहुंच गया है। शनिवार तक इस किराए में और वृद्धि होगी।

'