Today Breaking News

रेलवे के लोको पायलट और गार्ड अब हुए पूरी तरह से डिजीटल, जानें क्या है नई व्यवस्था

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. रेलवे स्टेशनों पर अब लाइन बाक्स दिखने बंद हो गए हैं। लोको पायलट और गार्ड ट्राली बैग और 16 जीबी का पेन ड्राइव लेकर चलेंगे। जरूरत पड़ने पर मोबाइल में ही नियम और दोष निवारण देखेंगे। यानी, पूरी तरह अपडेट और आनलाइन। पूर्वोत्तर रेलवे के तीनों ही मंडलों में ट्राली बैग अनिवार्य कर दिया गया है। 

नई व्यवस्था के तहत लोको पायलटों को लाइन बाक्स के साथ टूल और नियम व दोष निवारण से संबंधित पुस्तिका नहीं मिलेंगी।

पेन ड्राइव में ही नियम व दोष निवारण पुस्तिका उपलब्ध रहेगी। जिसे लोको पायलट व गार्ड कनेक्टर के माध्यम से मोबाइल में देख सकेंगे। आने वाले दिनों में टैबलेट देने की भी योजना है, ताकि कार्य और आसान हो सके। फिलहाल, ट्राली बैग में हरी व लाल झंडी, ट्राइ कलर, टार्च, समय सारिणी और डायरी उपलब्ध रहेगी। 

ड्यूटी की शुरुआत (साइन आन) के साथ सिग्नल पटाखा दिए जाएंगे, जिसे ड्यूटी समाप्त होने पर वापस करना होगा। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही मंडल में लोको पायलट और गार्ड को ट्राली बैग और 16 जीबी का पेन ड्राइव दी जाएंगी। जिससे लाइन बाक्स की जरूरत नहीं रहेगी।

'