Today Breaking News

Ghazipur News : दो दिन के अंदर करें प्राप्त शिकायतों का निस्तारणः जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी एमपी सिंह की अध्यक्षता में 37 बिंदुओं पर मुख्यमंत्री सर्वोच्च प्राथमिकता/विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त विभागों द्वारा कराए जा रहे शासन की योजनाओं की जानकारी की। कहा कि कार्य में लापरवाही बरते जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

जिलाधिकारी ने चिकित्सा, समाज कल्याण, दिव्यांग, प्रोबेशन, कृषि, जल निगम, बेसिक शिक्षा, गन्ना, विद्युत, सहकारिता, आरईएस, बाल विकास, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, सेतु निगम आदि विभागो द्वारा कराई जा रही शासन की योजनाओं के विभिन्न कार्यों एंव आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में विस्तार पूर्वक समीक्षा की। 

उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक दशा में किसानो/आम जनमानस को उपलब्ध कराया जाय तथा प्रचार-प्रसार कराते हुए योजनओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का दो दिन के अंदर निस्तारण का निर्देश दिया। बताया कि इसकी समीक्षा शासन स्तर से की जाती है। 

अन्यथा शिकायत पत्र डिफाल्टर होने की दशा में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक बाल गोविन्द, समाज कल्याण अधिकारी राम विलास यादव, डीएसओ कुमार निर्मलेन्दू, अधिशासी अभियंता विद्युत, जल निगम, देवकली पम्प कैनाल एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

'