Today Breaking News

यात्रियों की जान जोखिम में डालकर ढो रहे जीप चालक - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर-देवल मार्ग पर आये दिन जीप चालक क्षमता से अधिक यात्रियों को लादकर आते-जाते हैं। इससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है। 

दिलदारनगर पुलिस की निष्क्रियता की वजह से दिलदारनगर-देवल मार्ग पर जीप चालक यात्रियों का जान जोखिम में डालकर उन्हें पीछे लटका कर व जीप के दोनों तरफ अपने बगल में बैठा कर जीप लाते और ले जाते हैं। इस तरह से यात्रियों के जान को जोखिम में डालकर ले जाना व ले आना खतरे से भरा होता है। 

ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बढ़ते जा रहे हैं और बेधड़ ओवरलोक यात्री वाहन ले जाया जाता है। प्रतिदिन यात्रियों को जान जोखिम में डालकर जीप चालक सवारी ढो रहे हैं। इससे पहले कई बार लोग जीप से गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। यूपी और बिहार को जोड़ने वाला दिलदारनगर-देवल मार्ग पर हमेशा गाड़ियों का आवागमन रहता है। 

इस मार्ग पर सवारी गाड़ी चलती है, जो चालक मुनाफा कमाने के चक्कर में यात्रियों की जान जोखिम में डाल देता है। लोगों ने ऐसे वालन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 
 '