श्रमजीवी एक्सप्रेस, ब्रम्हपुत्र मेल सहित इन ट्रेनों के परिचालन आज से रद्द
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल विभाग ने 1 दिसम्बर से 1 जनवरी तक कुछ ट्रेनों का परिचालन रदद् कर दिया है। साथ ही कुछ आंशिक समापन तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी करने की सूचना जारी की है।
कोहरा के बढ़ते प्रभाव के कारण पटना-पीडीडीयू रेलखंड से होकर चलने वाली 15955-15956 अप व डाउन कामाख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल का परिचालन 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक रदद् कर दिया गया है।
इसी प्रकार आंशिक रूप से 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक अप में 13483 मालदह टाउन फरक्का ट्रेन बुधवार, शुक्रवार व 13413 सोमवार को, डाउन में ट्रेन संख्या 13484, शुक्रवार, रविवार व 13414 बुधवार को, इसके अलावा 12391 राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व डाउन में 12392 मंगलवार को रद्द रहेगी।
वहीं 12369 हाबड़ा देहरादून एक्स प्रत्येक सोमवार, बुधवार व 12370 देहरादून हाबड़ा प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार तथा 13239 अप कोटा, पटना प्रत्येक शुक्रवार व डाउन में 13240 शनिवार को आंशिक रद्द रहेगी। इस संदर्भ में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा जारी सूचना मे बताया गया कि कोहरे को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है।