Today Breaking News

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गाजीपुर के 24755 युवा और 27070 युवतियां करेंगी पहली बार मतदान

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. इस बार के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में युवाओं के सापेक्ष 2315 अधिक युवतियां पहली बार करेंगी। मतदाता बनने के लिए 18-19 आयुवर्ग के कुल 24 हजार 755 युवा व 27 हजार 70 युवतियों ने नए मतदाता बनने के लिए फार्म छह भरकर आवदेन किया है। मृतक व स्थानांतरित मतदाताओं को सूची से बाहर करने के पश्चात पांच जनवरी को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर गाजीपुर जिला निर्वाचन कार्यालय अपनी तैयारी तेजी से कर रहा है। मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ने व मृतक एवं स्थानातरित मतदाताओं को हटाने के लिए पांच दिसंबर तक लोगों से आपत्ति व दावा लिया गया था। इसके निस्तारण का कार्य तहसील स्तर पर किया जा रहा है। 

गाजीपुर जनपद के सभी सातों विधानसभा को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्या 26 लाख 73 हजार 974 है। इसमें 14 लाख 56 हजार 336 पुरुष व 12 लाख 17 हजार 96 महिला मतदाता हैं। सभी विधानसभा को मिलाकर एक लाख 85 हजार 109 फार्म छह प्राप्त किया गया है। वहीं फार्म सात, आठ व आठ-ए को मिलकार 35 हजार 919 फार्म प्राप्त किए गए है। इसमें से तीन हजार 711 आपत्तियों का निस्तारण किया जा चुका है।

विधानसभा वार प्राप्त फार्म छह की संख्या

जखनिया-25571, सैदपुर-31898, सदर-24193, जंगीपुर-25841, जहूराबाद-26609, मुहम्मदाबाद-22581 व जमानियां में 28461 फार्म छह प्राप्त हुए हैं।

'