Today Breaking News

टीकाकरण अभियान के 1 वर्ष पूरे होने पर बोले CM योगी - ये आत्मनिर्भर भारत का परिचायक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. देश में कोरोन वैक्सीनेशन अभियान का एक साल पूरा हो गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के लिए चलाई जा रही वैक्सीनेशन अभियान के एक साल पूरे होने पर कहा कि इस अभियान की सफलता आत्मनिर्भर भारत के सामर्थ्य को प्रकट करती है. बता दें कि अब तक देश में 150 करोड़ से अधिक टीके के डोज लग चुके हैं.

योगी ने सोशल मीडिया पर अपने संदेश में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री  के मार्गदर्शन में शुरू हुए राष्ट्रव्यापी निःशुल्क कोरोना टीकाकरण महाभियान को एक वर्ष पूर्ण हो गया है. जान, जहान व जीविका की सुरक्षा सुनिश्चित करता विश्व का यह सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान 'आत्मनिर्भर भारत' की सामर्थ्य को प्रकट करता है.

गौरतलब है कि पिछले साल 16 जनवरी को देशव्यापी स्तर पर कोविड टीकाकरण अभियान शुरु किया गया था. देश भर में अब तक 150 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी जा चुकी है.

योगी ने ट्वीट कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के विरुद्ध आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक वर्ष के अंदर देश में अब तक कोविड टीके की 156 करोड़ से अधिक डोज का सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है. कोरोना मुक्त भारत का स्वप्न साकार हो रहा है. कोरोना हारेगा-भारत जीतेगा.


'