Today Breaking News

रूट मार्च निकाल पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को जमानियां, मुहम्मदाबाद, जखनियां तहसील में एसडीएम, सीओ ने स्थानीय पुलिस व अ‌र्द्धसैनिक बल के जवानों के साथ रूट मार्च किया। गांव-गांव में मार्च कर सभी को भरोसा दिलाते हुए भयमुक्त माहौल में मतदान करने का आह्वान किया।

जमानियां में एसडीएम भारत भार्गव व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने पैरा मिलिट्री व सर्किल के छह थानों की पुलिस संग स्टेशन व कस्बा बाजार सहित हरपुर गांव में रूट मार्च निकाला। कस्बा बाजार व हरपुर का भ्रमण कर स्टेशन बाजार होते हुए बरुईन मोड़ पहुंचे। जवानों की बूटों की धमक नगर में गूंजती रही। एसडीएम भारत भार्गव ने कहा कि आगामी सात मार्च को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए यह रूट मार्च निकाला जा रहा है।

चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले और मतदाताओं को धमकाने या किसी प्रकार का प्रलोभन देने वाले लोगों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण, दिलदारनगर निरीक्षक कमलेश पाल, गहमर त्रिवेणी लाल सेन, सुहवल सलील स्वरूप आदर्श, रेवतीपुर पन्ने लाल आदि रहे।

भांवरकोल क्षेत्राधिकारी रवींद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों ने मनिया, मिर्जाबाद, भांवरकोल, बढ़नपुरा, महेशपुर, फखनपुरा, कवीरपुर, कुंडेसर, शेरपुर खुर्द, शेरपुर कला, सोनाड़ी, अवथहीं, दहिनवर, लोचाइन, किशुनपुरा, सुखडेहरा तथा परसदा में रूट मार्च किया। थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह, मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी, उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता, शहाबुद्दीन आदि रहे।

'