Today Breaking News

Gold Rate Today: सोना हुआ और तेज, 93 रुपये चढ़कर अब इतने रुपये हो गई 10 ग्राम की कीमत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. Gold Rate Today: बहुमूल्य धातुओं के अंतरराष्ट्रीय मूल्य में तेजी के अलावा रुपये के मूल्य में गिरावट आने से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 93 रुपये बढ़कर 47,005 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। 

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,912 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 59 रुपये बढ़कर 61,005 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,946 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी।

विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे की गिरावट के साथ 74.16 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव लाभ के साथ 1,826 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 23.19 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में शुक्रवार को हाजिर सोने की कीमत 0.21 प्रतिशत बढ़कर 1,826 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था जिससे सोने की कीमतों में मजबूती रही।’’

मजबूत हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 235 रुपये की तेजी के साथ 47,971 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने की डिलीवरी के लिए सोने की कीमत 235 रुपये यानी 0.49 प्रतिशत की तेजी के साथ 47,971 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 6,043 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,826.90 डॉलर प्रति औंस रह गई।


'