Today Breaking News

बसपा को लगा तगड़ा झटका, इन दो बड़े पदाधिकारियों ने छोड़ी पार्टी, जानें क्या रही वजह

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी को यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अमरोहा से तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो बड़े पदाधिकारी समेत दर्जनों समर्थकों ने बसपा को अलविदा कह दिया है। दूसरी किस पार्टी में ये सभी शामिल होंगे, अभी इस पर फैसला नहीं लिया गया है। पार्टी छोड़ने की वजह टिकट वितरण में उनकी अनदेखी बताई गई है। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से टिकट घोषित करने में पार्टी संगठन द्वारा अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जिला उपाध्यक्ष, जिला प्रभारी एवं नगर अध्यक्ष समेत दर्जनों पदाधिकारियों ने बसपा से इस्तीफा दे दिया है।

बसपा छोड़ने वालों में जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मुहम्मद, पूर्व जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज चौधरी, नगर अध्यक्ष चमन अंसारी, जिला प्रभारी नवाब सैफी, प्रधान बांसका कला कारी जुनैद आलम, पूर्व नगर अध्यक्ष एवम सभासद याकूब अंसारी, सेक्टर अध्यक्ष अजयपाल जाटव, सेक्टर अध्यक्ष दिनेश जाटव समेत दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं। जिला उपाध्यक्ष हाफिज नूर मुहम्मद ने बताया कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में संगठन के पदाधिकारी शाहनवाज चौधरी को टिकट देने की मांग कर रहे थे।

उन्हें टिकट देने से बसपा की जीत का समीकरण मजबूत होने के बावजूद पार्टी हाईकमान द्वारा शाहनवाज चौधरी को टिकट न देकर फिरे सिंह गुर्जर को सिंबल दिया गया है। करीब 28 हजार मतदाताओं वाले गुर्जर समाज के सपा और बसपा से दो प्रत्याशी हो गए हैं। जबकि, 115000 वोट होने के बावजूद मुस्लिम समाज के शाहनवाज चौधरी को टिकट न देकर संगठन के पदाधिकारियों की आवाज को दबाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द बैठक करके किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लेंगे।

'