Today Breaking News

गाजीपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 106 मिले पाजिटिव मरीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में कोरोना वायरस अब तेजी से पांव पसार रहा है। सोमवार को 106 मरीज कोरोना पाजिटिव मिले है, वहीं एक संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हो गयी है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन शहर से देहात तक लोगों मे कोरोना संक्रमण को लापरवाहीं बरती जा रही है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई गतिविधियों पर प्रतिबंध भी लगा दिए है, हालाकि अबतक जिले मं कोराना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मरीज नही मिले है। संक्रमित मरीजों के रोजाना के बढ़ते आंकड़े तो अब डराने लगे है।

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर सख्ती बरते जा रहे है। शहर में बिना मास्क पहने लोगो के चालान काटे जा रहें है। वहीं जिला अस्पताल में सर्दी, जुखाम व बुखार के मरीजों की कोरोना जांच कराने के बाद हीं इलाज किया जा रहा है। कोरोना जांच रिर्पोट दिखाने के बाद सिटी स्कैन व एक्स रे किया जा रहा है। 

जिससे कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके। जनपद में कोरोना की तीसरी लहर में 70 हजार 369 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच की गयी है, जिसमें 64 हजार 510 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इसमें 704 मरीज एक्टीव है। वहीं 67 मरीज स्वस्थ हुए है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि 106 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है। वहीं दो मरीज स्वस्थ हुए है। कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण से बचाव को लेकर शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच कराए।


'