Today Breaking News

मारुति को टक्कर देने के लिए Tata की 2 CNG कार भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खास

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. मारुति सुजुकी की सीएनजी कारों को टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी दो नई सीएनजी कारों को भारत में लॉन्च कर दिया है। इनमें Tata Tiago iCNG और Tata Tigor iCNG शामिल हैं। टाटा टियागो सीएनजी की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 6,09,900 रुपये है, जो 7,64,900 रुपये तक जाती है। 

वहीं, टाटा टिगोर सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,69,900 रुपये है, जो 8,41,900 रुपये तक जाती है। टाटा की इन सीएनजी कारों में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इनमें सेफ्टी और आराम का भी खासा ध्यान रखा गया है। आज हम आपको टाटा की इन दोनों ही नई सीएनजी (Tata Motors cng cars) कारों के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो डालते हैं एक नजर...

Tata Tiago iCNG और Tata Tigor iCNG: परफॉर्मेंस

टाटा टियागो सीएनजी और टाटा टिगोर सीएनजी में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 73.4 PS का मैक्सिमम पावर और 3500 आरपीएम पर 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही सीएनजी कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स बतौर स्टैंडर्ड मिलता है।

Tata Tiago iCNG और Tigor iCNG: कलर ऑप्शन्स

टाटा टियागो और टाटा टिगोर की सीएनजी कुल पांच कलर ऑप्शन्स में आती है।

Tata Tiago iCNG और Tigor iCNG: वैरिएंट्स

टाटा टियागो सीएनजी कार चार वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें XE, XM, XT और XZ+ शामिल हैं। वहीं, टाटा टिगोर की सीएनजी कार XZ और XZ+ जैसे दो वैरिएंट्स में आती है।

Tata Tiago iCNG और Tigor iCNG: ब्रेक और टैंक क्षमता

टाटा टियागो और टिगोर की सीएनजी कार के ब्रेकिंग फीचर्स की बात करें तो इनके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। वहीं, दोनो ही सीएनजी कारों में 60 लीटर की क्षमता वाला टैंक दिया गया है।

Tata Tiago iCNG और Tigor iCNG: डायमेंशन

डायमेंशन टाटा टियागो सीएनजीटाटा टिगोर सीएनजी
लंबाई3765 मिलीमीटर3993 मिलीमीटर
चौड़ाई 1677 मिलीमीटर1677 मिलीमीटर
ऊंचाई1535 मिलीमीटर1532 मिलीमीटर
व्हीलबेस2400 मिलीमीटर2450 मिलीमीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस168 मिलीमीटर165 मिलीमीटर

Tata Tiago iCNG और Tigor iCNG: कीमतें

Tata Tiago iCNGदि्ल्ली एक्स-शोरूम कीमतTataदि्ल्ली एक्स-शोरूम कीमत
XE6,09,900 रुपयेXZ7,69,900 रुपये
XM6,39,900 रुपयेXZ+ (ST)8,29,900 रुपये
XT6,69,900 रुपयेXZ+ (DT)8,41,900 रुपये
XZ+ (ST)7,52,900 रुपये
XZ+ (DT)7,64,900 रुपये
.///
'