Today Breaking News

आजमगढ़ से भी चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, योगी के खिलाफ सभावति को टिकट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 24 प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी। अखिलेश यादव करहल के साथ ही आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। सपा ने सीएम योगी के खिलाफ भी प्रत्याशी दे दिया है। सीएम योगी के खिलाफ गोरखपुर नगर से सभावती शुक्ला को टिकट दिया गया है। नई सूची में पूर्वांचल के जिलों की सीटों का ऐलान किया गया है। 

सपा की नई लिस्ट में दो महिलाओं का नाम है। सभावती शुक्ला  के अलावा मड़ियाहूं से सुषमा पटेल को टिकट दिया गया है। सुषमा बसपा से पिछले दिनो सपा में आई थीं। वाराणसी की दो सीटों का ऐलान किया गया है। वाराणसी दक्षिणी से किशन दीक्षित और सेवापुरी से सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा गया है। किशन युवा और नया चेहरा हैं। सुरेंद्र पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं। 

सपा के अन्य प्रत्याशियों में प्रतापगढ़ की विश्वनाथ गंज से सौरभ सिंह, रानीगंज से आरके वर्मा को टिकट दिया गया है। इलाहाबाद की फाफामऊ सीट से अंसार अहमद को उतारा गया है। 

इससे पहले भाजपा ने रविवार को पूर्वांचल के 45 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया था। इसमें दो विधायकों को छोड़कर पुराने लोगों को ही टिकट दिया गया है।

'