Today Breaking News

प्रशिक्षण के दौरान कार्मिक आज करेंगे मतदान - जिला निर्वाचन अधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. विधान सभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने के लिए होने वाले कार्मिकों के प्रशिक्षण तथा द्वितीय रैंडमाइजेशन को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रायफल क्लब में अधिकारियों संग बैठक की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से एक मार्च तक स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार में मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण एक पाली में कराया जाएगा। कार्मिकों का प्रशिक्षण नौ बजे से तीन बजे तक होगा। निर्वाचन में तैनात कार्मिकों को मतदान के लिए के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है, जिसे प्रशिक्षण के उपरांत तीन से छह बजे तक गठित टीमों द्वारा विधान सभावार बनाये गए मतदान फसीलिटेशन सेंटर से संपन्न कराया जाएगा। 

इस अवधि में सभी राजनैतिक दलों के एक-एक अभिकर्ता अपने-अपने पहचान पत्र के साथ उपस्थित होकर मतदान की सारी प्रक्रिया देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को ईवीएम मशीनों का द्वितीय रैंडमाइजेशन राइफल क्लब सभागार में होगा। 25 फरवरी को इवीएम मशीनों की कमीशनिग की जाएगी। जिसे राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अपने-अपने पहचान पत्र के साथ आकर कमीशनिग प्रक्रिया को देख सकते हैं। 

80 वर्ष के उपर के मतदाता, कोविड पाजीटिव तथा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए भी पोस्टल बैलेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए विधान सभावार टीमें गठित की गई हैं। गठित टीमें पुलिस अभिरक्षा में इनके घरों तक पहुंचकर निष्पक्ष मतदान कराएंगे। बैठक में आए समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों सभी प्रक्रियाओं पर सहमति व्यक्त की। 

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, रिटर्निंग आफिसर सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, राजनैतिक दलों से सुभाष राम जिला महासचिव बसपा, अखिलेश्वर कुशवाहा बसपा, निजामुद्दीन खां समाजवादी पार्टी, धनन्जय कुमार तिवारी निर्दल, जीशान एआईएमआईएम, लाल साहब यादव कांग्रेस, मोहम्मद सादआदिल एआईएमआईएम, संजय कुमार बिद निर्दल, विनोद सिंह यादव कांग्रेस, राम शुक्ला राम सीपीआई एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

'