Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! अप की पांच और डाउन की चार ट्रेनें निरस्त हैं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली. पीडीडीयू नगर में पिछले एक महीने से बेपटरी हुआ ट्रेनों का परिचालन अभी भी पटरी पर आने का नाम नहीं ले रहा है। ट्रेनों के विलंब से चलने का सिलसिला जारी है। ट्रेनों के निरस्त कर दिए जाने के कारण महीनों पूर्व आरक्षण कराएं यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री या तो सड़क मार्ग से अपनी यात्रा कर रहे हैं, या रद्द कर रहे हैं। उधर, ट्रेनों की सही जानकारी लेने के लिए भी यात्रियों की भीड़ पूछताछ काउंटर पर लगी रह रही है। मंगलवार को अप की पांच और डाउन की चार ट्रेनें निरस्त रही। नौ ट्रेन जंक्शन से लेट से पहुंची।

महानंदा एक्सप्रेस 11 घंटे विलंब से रही : कोहरा व ठंड के कारण ट्रेनों का परिचालन गड़बड़ा गया है। ट्रेनों के निरस्तीकरण व लेटलतीफी से यात्री परेशान हो गए हैं। दिन में तो यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में धूप निकलने पर यात्रियों को ठंड से राहत मिल रही है, लेकिन रात गुजारा बड़ी मुश्किल भरा हो गया है। ठंड के मौसम में भारी भरकम सामान लेकर यात्री सफर कर रहे हैं। ऐसे में उनकी परेशानी बढ़ती जा रही है। हर वर्ष ठंड के मौसम में ट्रेनों की चाल बिगड़ जाती है। यात्रियों की माने तो अगर रेलवे प्रशासन पहले से व्यवस्थाओं को दुरुस्त करता तो ट्रेनों के विलंबित पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है।

ये ट्रेनें निरस्त : अप की तरफ जाने वाली 12987 सियालदह- अजमेर एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या- आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, 12391 राजगीर- नई दिल्ली श्रमजीवी एक्सप्रेस, 15658 कामाख्या- दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल व 12397 गया- नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस निरस्त रही। वहीं डाउन की 12988 अजमेर- सियालदह एक्सप्रेस, 15657 दिल्ली- कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल, 14004 नई दिल्ली- मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 13484 दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस रद्द रही।

ये ट्रेनें रहीं विलंबित : अप की 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस 11 घंटे, 13009 हावड़ा- योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 2 घंटे, 13483 मालदा टाउन- दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस एक घंटा और डाउन की 12380 अमृतसर-सियालदह जलियांवाला बाग एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस 2 घंटे, 12519 लोकमान्य तिलक-कामाख्या एसी एक्सप्रेस 2 घंटे, 12336 लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस 1.30 घंटे, 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस -2 घंटे, 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 1.45 घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची।

'