गोरखपुर से खजुराहो के लिए शुरू होगी सीधी रेल सेवा, 21 मार्च से शुरू होगी ट्रेन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पर्यटन में रुचि रखने वाले यात्रियों को अब सीधे खजुराहों के लिए भी ट्रेन सुविधा मिलेगी। 21 मार्च से इस सेवा को शुरू करने की तैयारी चल रही है। खजुराहों की सीधी रेल सेवा शुरू होने के साथ ही गोरखपुर से मुंबई तक एक और ट्रेन हो जाएगी।
एनई रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए बलिया से मुंबई तक जाने वाली त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस को चार दिन गोरखपुर से चलाने के लिए सेंट्रल रेलवे से अनुमति मांगी जिसपर सेंट्रल ने मंजूरी दे दी। सेंट्रल से मंजूरी के बाद एनई रेलवे इसे अपने यहां गोरखपुर से चलाने के लिए बोर्ड से मंजूरी मांगी। बोर्ड ने एनई रेलवे का प्रस्ताव मिलते मंजूरी दे दी।
दोनों जगहों से मंजूरी मिलने के बाद अब रेलवे इसे 21 मार्च से चलाने की तैयारी में जुट गया है। दरअसल रेलवे इस ट्रेन को होली के तुरंत बाद इसलिए चलाना चाहता है ताकि होली मनाकर मुंबई लौटने वाले यात्रियों को एक और ट्रेन का विकल्प मिल जाएगा। हालांकि अभी कुछ दिनों तक यह ट्रेन स्पेशल के रूप में चलेगी। कुछ दिनों बाद इसे सामान्य ट्रेन के रूप में बदल दिया जाएगा। इस ट्रेन के चलने के साथ ही मुंबई के लिए ट्रेनों की संख्या सात हो जाएगी।
प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र खजुराहो से सीधे जुड़ जाएगा गोरखपुर
इस ट्रेन के शुरू होने से खजुराहों जाने वाले यात्रियों को ट्रेन बदलने की जरूरत नहीं होगी। इस नई सेवा से सीधे खजुराहों जा सकेंगे। खजुराहों मध्य प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है।
गोरखपुर से मुंबई के लिए हो जाएंगी अब सात ट्रेनें
-22537 कुशीनगर एक्सप्रेस
-12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
-15018 गोरखपुर-एलटीटी दादर एक्सप्रेस
-11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस
-19038 गोरखपुर-अवध अवध एक्सप्रेस
-20104 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस