होली पर रेलवे ने दी खुशी, स्पेशल ट्रेनों का हुआ प्रबंध, घर से जाने वालों के खिले चेहरे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. होली के बाद महानगरों को जाने वाली गाड़ियों में खासी भीड़ देखी जाती है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेलवे ने होली बाद छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल (ट्रेन संख्या:05101) तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यात्री इस ट्रेन से गाजीपुर सिटी पर बोर्ड कर मुम्बई तक की यात्रा कर पाएंगे। आइये आप को बताते है यह ट्रेन कब, कहां, किस स्टेशन पर रुकेगी।
यह ट्रेन 21 मार्च को चलाये जाने का प्रस्ताव हैं। 05101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस होली विशेष गाड़ी 21 मार्च, 2021 को छपरा से 14.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 15.50 बजे, गाजीपुर सिटी से 17.05 बजे, औंड़िहार से 17.57 बजे, वाराणसी से 18.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 19.47 बजे, प्रयागराज से 21.55 बजे, दूसरे दिन मानिकपुर से 00.57 बजे, चित्रकूट से 01.27 बजे, बांदा से 03.02 बजे, महोबा से 04.05 बजे, खजुराहो से 06.10 बजे, महाराजा छत्रसाल छतरपुर से 07.02 बजे, खरगापुर से 07.42 बजे, टीकमगढ़ से 08.42 बजे, ललितपुर से 10.30 बजे, बीना से 11.45 बजे, रानी कमलापति से 14.15 बजे, इटारसी से 16.10 बजे, हरदा से 17.02 बजे, भुसावल से 20.25 बजे, नासिक रोड से 23.40 बजे तथा तीसरे दिन कल्याण से 02.43 छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 03.35 बजे पहुंचेगी।
इस गाड़ी में एसएलआरडी के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान के 11 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेगे।