Ghazipur News : 25 जोन व 253 सेक्टर में बांटा गया है जिला गाजीपुर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले को कुल 25 जोन व 253 सेक्टर में विभाजित कर मतदान कराया जाएगा। जिले में कुल 1616 मतदेय सेंटर व तीन हजार 90 मतदेय स्थलों पर मतदान कराया जाएगा। इसमें से 1920 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिग कराई जाएगी। जिले में कुल तीन हजार 90 पोलिग पार्टियों को रवाना किया जाएगा।
313 पार्टियों को सुरक्षित रखा जाएगा। कल 13612 कार्मिक मतदान कराने के लिए जाएंगे। सभी विधान सभा को मिलाकर कुल चार हजार 413 कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट का रेडेंमाइजेशन कर विधान सभावार आवंटित कर दी गई है। चार हजार 336 वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा।
आज रहेगा सार्वजनिक अवकाश:
आयोग के निर्देश के क्रम में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अरुण सिंह ने बताया कि मतदान दिवस सात मार्च को सार्वजनिक अवकाश रहेगा। सभी मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त घोषित किया गया है। मतदान के समय में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद का प्रयोग करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
इन जगहों से रवाना हुई टीमें
- 373 जखनियां-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण स्थल सरैया
- 374 सैदपुर-स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार
- 375 गाजीपुर व 376 जंगीपुर-नवीन स्टेडियम आरटीआइ मैदान
-377- जहूराबाद-सहजानन्द स्नात्तकोतर महाविद्यालय पीरनगर
- 378 मुहम्मदाबाद-रामलीला मैदान लंका
- 379 जमानियां-राजकीय पालिटेक्निक कालेज रौजा
विधानसभावार जोन, सेक्टर, मतदेय सेंटर, मतदेय स्थल व वेबकास्टिग वाले मतदेय स्थल
जखनियां 4 37 260 471 284
सैदपुर 4 33 251 437 265
गाजीपुर 3 31 182 382 265
जंगीपुर 3 33 215 411 260
जहूराबाद 4 43 259 456 286
मुहम्मदाबाद 4 39 256 480 289
जमानियां 3 37 193 444 271