Today Breaking News

अंतिम चरण के मतदान की तैयारी में जुटे थे अधिकारी और हो गया ये बड़ा हादसा, 4 की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. अनियंत्रित ट्रैक्टर इंजन खाई में पलटने से 4 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में एक राहगीर की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अंतिम चरण का चुनाव कराने के लिए जौनपुर जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी कल सुबह से शुरू होने वाले चुनाव को संपन्न कराने के लिए जुटे हुए थे कि इस बीच शाम 7 बजते बजते जिले से सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया.

खेतासराय-दीदारगंज मार्ग पर जमदहां गांव के पास रविवार की शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रैक्टर ढलाई मशीन समेत खड्ड में पलट गया. जिसमें तीन मजदूर और साइकिल सवार की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

बताया गया कि अब्बोपुर के राजू बिंद ढलाई मशीन ट्रैक्टर समेत शाम को घर लौट रहा था. ट्रैक्टर पर बिल्डिंग छत की ढलाई करने वाले मजदूर भी सवार थे. जमदहां के पास साइकिल सवार मानीखुर्द निवासी टुनटुन उर्फ प्रदीप प्रजापति ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. साइकिल सवार को रौंदते हुए ट्रैक्टर असंतुलित हो कर ढलाई मशीन समेत खड्ड में पलट गया, जिसमें साइकिल सवार टुनटुन प्रजापति पुत्र फूलचंद, ट्रैक्टर पर बैठे अब्बोपुर निवासी चिंतेलाल सुखाड़ी, हरिश्चंद्र गौतम पुत्र देवराज, खलौतीपुर निवासी शंकर बिंद पुत्र रामदेव बिंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अब्बोपुर का राम सकल बिंद घायल हो गया. घटना के बाद अन्य मजदूर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

स्थानीय खेतासराय पुलिस की मानें तो दुर्घटना में टुनटुन प्रजापति, चिन्तालाल, शंकर बिंद, हरिश्चंद्र की मौके पर मृत्यु हो गई है. हादसे में रामसकल बिंद घायल का इलाज सोढ़ी अस्पताल खेतासराय में हो रहा है. चारों मृतक के शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है. स्थानीय पुलिस का कहना है हादसे के बाद किसी भी तरह का लायन आर्डर की समस्या नहीं है. सभी डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया है घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

 
 '