बनारस में तड़तड़ाईं गोलियां, कारोबारी को सरेराह मारीं पांच गोलियां
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में होली के उल्लास के बीच भी गोलियां तड़तड़ाईं हैं। पांडेयपुर क्षेत्र के प्रेमनगर कॉलोनी में शराब के नशे में धुत एक युवक ने कारोबारी बृजेश नारायण सिंह उर्फ राजू सिंह को लक्ष्य कर ताबड़तोड़ पांच गोलियां चला दीं। बृजेश को 4 गोलियां लगी हैं।
एक सीने में और तीन पेट के आसपास गोली लगने से वह वहीं गिर पड़े। गोलियों की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग पहुंचते। हमलावर भाग निकले। लोगों ने वारदात की जानकारी लालपुर पांडेयपुर थाने पर दी। पुलिस और परिजनों ने बृजेश को मलदहिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया।
आरोप है कि नशे में जीतेंद्र सिंह और मुन्ना सिंह धुत थे। बहस के दौरान ही पिस्टल से राजू सिंह के ऊपर फायर कर दिए और फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को मलदहिया स्थित सिंह मेडिकल अस्पताल पहुंचाया। दोनों हमलावर सजायआफ्ता बताए जा रहे हैं। ये दोनों हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर छूटे हुए हैं।
बृजेश सिंह उर्फ राजू सिंह प्रेमचंद नगर कॉलोनी, तुलसी निकेतन के निवासी हैं लेकिन मूल रूप से नाऊपुर, थानागद्दी, जौनपुर के रहने वाले हैं। इस समय परिवार सहित पांडेयपुर वाराणसी स्थित अपने भाई विपिन सिंह के घर आए थे। पुराने विवाद में गोली चलने की बात सामने आ रही है। हालांकि डाक्टरों ने इनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर वृद्ध की मौत
कपसेठी थाना क्षेत्र के तख्खू की बाऊली बाजार के पास नशे में धुत बाइक सवार ने बृद्ध को मारी टक्कर मौत बताया जाता है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के तख्खू के बाऊली गांव निवासी प्रभु नारायण केसरी उम्र 50 वर्ष पटाखे की दुकान को बंद कर सड़क पार कर रहे थे कि कपसेठी की तरफ से जंसा की तरफ जा रहे नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया ग्रामीणों ने बाइक सवार को एक निजी चिकित्सालय गए जहां डॉक्टरों ने साइकिल सवार प्रभु नारायण केसरी को मृत घोषित कर दिया बताया जाता है कि मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर चंगवार गांव निवासी राम अनुज कुमार कपसेठी स्थित अपने एक रिश्तेदारी के यहां से बर्थडे पार्टी से वापस अपने घर जा रहा था जैसे ही तख्खू की बाऊली बाजार के पास पहुंचा ही था कि प्रभु नारायण साइकिल से सड़क पार कर रहे थे कि बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिस से साइकिल सवार प्रभु नारायण दूर जा गिरे ग्रामीणों ने घायल अवस्था में प्रभु नारायण को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कपसेठी थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही परिवार में कोहराम मच गया।
