Today Breaking News

अचानक बिगड़ी डांसर सपना चौधरी की तबीयत, डॉक्टरों ने बताई यह दिक्कत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की शनिवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते रात तीन बजे उन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। 

आराम मिलने का बाद उन्हें वापस होटल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार सपना चौधरी को पेट में तेज दर्द था, जिसका इलाज किया गया।   

सपना चौधरी के स्टाफ से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 3 बजे उन्हें अचानक पेट में तेज दर्द शुरू हो गया, जिससे उनके साथ मौजूद लोग घबरा उठे। आनन-फानन में उन्हें रीवा के संजय गांधी स्मृति हॉस्पिटल में लाया गया। जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका तत्काल इलाज शुरू किया गया। 

चिकित्सकों ने उन्हें कुछ जांचे कराने की सलाह दी हैं। प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद वे होटल पहुंची, फिलहाल वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। डांसर सपना चौधरी सतना जिले के रामपुर बघेलान में एक सर्राफा व्यापारी के यहां प्रोग्राम देने आई थीं।

 
 '