Today Breaking News

ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित दो की मौत - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला सहित दो की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जमानिया संवाददाता के अनुसार कोतवाली के मुहम्मदपुर के दक्षिण तरफ अप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। सफलता नहीं मिलने पर मर्चरी हाउस में शव को सुरक्षित रखवा दिया गया। 

बहरियाबाद संवाददाता के अनुसार स्थानीय कस्बा के दक्षिण मुहल्ला निवासी इद्रीस कुरैशी की पुत्रीआयशा (30) ससुराल मुरादाबाद जिले के गुरेर जा रही थी। प्राइवेट बस से वह वाराणसी के कैंट स्टेशन पहुंची। वह जब स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन चल दी। भाई निजामुद्दीन जल्दी-जल्दी सामान और बच्चों को ट्रेन में चढ़ा दिया। 

बहन आयशा को चढ़ाने का प्रयास कर रहा था। बहन ने ट्रेन के दरवाजे का एक हैंडिल पकड़ा था कि पैर फिसल गया और वह वह घिसटती हुई ट्रेन के नीचे आ गई। चैनपुलिंग कर जब तक ट्रेन रोका जाता तब आयशा की मौत हो चुकी थी। ट्रेन से बच्चों को उतारा गया। मौजूद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
 '