Today Breaking News

मिर्जापुर में मानक के विपरीत संचालित हो रहे एक दर्जन क्रशर प्लांट सीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. मिर्जापुर चुनार पर्यावरणीय मानक को पूरा किए बगैर ही क्रशर प्लांटों के संचालन को लेकर गुरुवार को प्रशासन ने कार्रवाई की। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, चुनार तहसील प्रशासन और पुलिस की टीम ने चुनार के जमुहार व अहरौरा क्षेत्र के कुल 12 क्रशर प्लांटों को सीज कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी डा. टीएन सिंह, एसडीएम नीरज प्रसाद पटेल, सीओ मड़िहान अजय राय की टीम की ओर से की गई संयुक्त कार्रवाई से इलाके में खलबली मची रही। शाम तक सीज करने की कार्रवाई चलती रही।

अधिकारियों की मानें तो क्रशर प्लांटों द्वारा वायु प्रदूषण फैलाने, मानकों को दरकिनार कर संचालन किए जाने की शिकायत उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से हुई थी। 20 अप्रैल को हुई संयुक्त जांच के बाद मिली खामियों की आख्या के क्रम में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ के मुख्य पर्यावरण अधिकारी द्वारा 21 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से सभी प्लांटों को सीज करने तथा इनकी जलापूर्ति व विद्युत आपूर्ति का विच्छेदन करने के साथ अन्य सुविधाओं को पूर्णत: बंद किए जाने के आदेश जारी किए गए।

एसडीएम चुनार ने बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम में चिन्हित प्लांटों को सीज किया गया। क्रशर प्लांटों का संचालन मानक के अनुसार किया जाना चाहिए। अगर नियमों का उल्लंघन होता पाया जाएगा तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी। 

इन प्लांटों पर हुई कार्रवाई

दिलीप बिल्डकान लि. (स्टोन क्रशर इकाई) जमुहार, मेसर्स आइडियल विजन स्टोन क्रशर सोनपुर, मेसर्स आर के स्टोन एंड क्रशर बाराडीह, पीएनसी इंफ्राटेक लि. स्टोन क्रशर इकाई सोनपुर, मेसर्स राज एसोसिएट्स क्रशर प्लांट सोनपुर, मेसर्स बजरंग स्टोन भगौतीदेई, माँ गायत्री स्टोन व‌र्क्स सोनपुर, मेसर्स पीबीआर इंफ्राटेक प्रा. लिमिटेड स्टोन क्रशर यूनिट चिरैया, मां विध्यवासिनी स्टोन व‌र्क्स तथा मां विध्वासिनी स्टोन व‌र्क्स यूनिट-2 भगौती देई, श्री कृष्णा स्टोन क्रशर भगौती देई, मां शीतला स्टोन क्रशर इकाई सोनपुर।

'