Today Breaking News

इंडिगो की फ्लाइट में तीन युवक कर रहे थे अश्लील हरकतें, घर की जगह जाना पड़ा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले कुलदीप कुमार पांडे, प्रदीप पांडे और ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी शुक्रवार को हैदराबाद से लखनऊ आ रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E866 से अपने घर आ रहे थे, लेकिन उन्हें जेल की हवा खानी पड़ गई. इन तीनों पर फ्लाइट के दौरान अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. ये तीनों युवक गोमतीनगर के रहने वाले हैं और व्यापारी बताए जा रहे हैं.

पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक हैदराबाद से लखनऊ के सफर के दौरान ये तीनों युवक आपस में अश्लील हरकतें करने लगे. जब महिला क्रू मेंबर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसकी बात मानने की बजाय तीनों युवक महिला क्रू मेंबर से ही अभद्रता करने लगे. फिर महिला क्रू मेंबर ने अनाउंसमेंट करते हुए उन्हें फ्लाइट के नियम कायदे समझाए, लेकिन तीनों नहीं माने और गाली-गलौज करने लगे.

विमान जब लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो सारा वाकया इंडिगो के असिस्टेंट मैनेजर सिक्योरिटी सौरभ कपूर को बताया गया. सिक्योरिटी इंचार्ज ने जब तीनों युवकों से बात की तो वे तीनों सिक्योरिटी इंचार्ज से भी गाली- गलौज करते हुए धमकाने लगे.

इसके बाद यह मामला एयरपोर्ट सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ तक पहुंच गया. सीआईएसएफ ने मामले की जानकारी सरोजनी नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद इंडिगो सिक्योरिटी इंचार्ज ने तीनों युवकों के खिलाफ सरोजिनी नगर थाने में तहरीर दे दी.

सिक्योरिटी इंचार्ज सौरभ कपूर की तहरीर पर कुलदीप, प्रदीप और ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ मारपीट, धमकाने और सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि सरोजनी नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और फिर देर रात निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है.

'