Today Breaking News

गाजीपुर में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में शनिवर को फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला। स्वास्थ्य विभाग की ओर ओर से मरीजो को होमआइसोलेट रहते हुए कोरोना किट दी गयी। संक्रमित मरीजों के परिजनों का सैंपल लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन से जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमित मरीज मिलते हीं अलर्ट हो गया है। अब कोरोना की जांच की रफ्तार भी बढ़ा दी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना की एक संक्रमित मरीज मिला है। 

मरीज के परिजनों का सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग जरूर करें व बाजारों में उचित दूरी का पालन करें। उन्होने लोगों से अपील किया कि कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने व संक्रमित मरीज के संपर्क में आने पर तत्काल जांच कराएं। कोरोना की जांच नि:शुल्क करायी जाती है।

'