Today Breaking News

अब 60000 देकर घर ले जाएं सस्ती Alto CNG, देखें कितनी बनेगी EMI

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. ऑल्टो सीएनजी को आप 60000 रुपए देकर घर ले जा सकते है। पेट्रोल की कीमत 104 रुपए प्रति लीटर के पार जा चुकी है। इतनी महंगाई में गाड़ी चलाने से पहले कई बार सोचना पड़ रहा है। ऐसे में अब ग्राहक पेट्रोल गाड़ी को छोड़ सीएनजी वाली गाड़ी खरीद रहे है। हम आपको पॉपुलर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक ऑल्टो सीएनजी के बारे में जानकारी देंगे। जिसमें मात्र 60000 रुपए डाउन पेमेंट देकर आपको हर महीने इसकी कितनी ईएमआई देनी होगी। 

Alto CNG EMI

मारुति ऑल्टो सीएनजी की कीमत 5.03 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है। अगर आप इसे 60000 रुपए की की डाउन पेमेंट देकर खरीदते है तो 5 साल के लिए 8 फीसदी बयाज के हिसाब से आपकी मंथली ईएमआई 9,996 रुपए की बनेगी। इस गाड़ी पर आपको 106790 रुपए ज्यादा देना पड़ेगा। 

Alto CNG EMI पर मिलने वाले लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दरें आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर भी निर्भर करती हैं अगर आपकी बैंकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट आती है तो बैंक इन तीनों में अपने अनुसार परिवर्तन कर सकता है।

इंजन, माइलेज

इस 5 सीटर हैचबैक में 796 cc का इंजन लगा है, जो कि 47.33 बीएचपी तक की पॉवर जेनरेट कर सकता है। भारत की ये सबसे सस्ती सीएनजी कार 31.59 kmpl का माइलेज देती है। वहीं ऑल्टो 800 पेट्रोल में 22.05 kmpl का माइलेज देती है।

फीचर्स

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी वैरिएंट में बॉडी कलर के बंपर्स, बॉडी कलर डोर हैंडल, स्टीयरिंग व्हील पर सिल्वर एक्सेंट के साथ ड्यूल-टोन इंटीरियर, एसी विद हीटर, पावर स्टीयरिंग और फ्रंट पावर विंडो मिलता हैं। ऑल्टो एस-सीएनजी मॉडल पर सेफ्टी फीचर्स में ड्राइवर-साइड एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट सिस्टम और ड्राइवर और सह-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल हैं।

'