Today Breaking News

गाजीपुर में गर्मी से बेहाल लोगों को मिली राहत, तेज हवा के साथ हुई बारिश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गर्मी-उमस से कुछ राहत मिली है। तापमान में भी कमी आई। आसमान में बादलों की वजह से धूप भी नहीं निकली। बारिश का किसी फसल को नुकसान नहीं है।

पिछले काफी दिनों से गर्मी और उमस में वृद्धि हो गई थी। तापमान लगातार 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था। आज सुबह आसमान बादलों से अचानक घिर गया और सुबह साढ़े 5 बजे उजाला होने के बाद अचानक अंधेरा छा गया। बारिश हल्की थी। लेकिन एक दो घण्टे तक रुक-रुककर चलती रही। ऐसे में मौसम सुहावना हो गया। आसमान में बादल बने रहे तो गर्मी भी अधिक नहीं थी। किसान सुरेश ने बताया कि हल्की बारिश ने सभी फसलों के लिए सिंचाई का काम किया है।

हल्की बारिश के चलते मौसम हुआ सुहाना

चिकित्सक डॉ. एमएस यादव ने बताया कि बारिश के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है। इसलिए मच्छरों से बचाव के उपाय करें और सावधानी बरतें। साथ ही खान पान का ध्यान रखना चाहिए। नहीं तो पेट की बीमारियों का खतरा होता है। फिलहाल हल्की बारिश के चलते तापमान में आई कमी से लोगों ने राहत महसूस की है लेकिन धूप बढ़ने के बाद होने वाली उमस से लोग चिंतित भी नजर आए।

'