Today Breaking News

स्वर्ण व्यवसायी को असलहे के बट से घायल कर दस लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर जिले में रविवार को एक सराफा कारोबारी पर असलहे के बट से हमलाकर लगभग दस लाख रुपये की ज्‍वेलरी की लूट की घटना सामने आने के बाद जिला पुलिस की टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई है। इस प्रकरण में पुलिस ने वायरलेस सेट से मैसेज जारी कर संदिग्‍ध वाहनों और लोगों की जांच शुरू करवाई लेकिन दोपहर बाद तक कोई भी आरोपित पकड़ा नहीं जा सका। दूसरी ओर घायल कारोबारी को इलाज के लिए अस्‍पताल भेज दिया गया है। 

बरसठी थाना क्षेत्र के परियत निवासी सत्यम सेठ से बदमाश दस लाख रुपये का आभूषण लूट कर फरार हो गए। रविवार दोपहर तकरीबन 12 बजे बदमाशों ने इस दुस्साहसिक वारदरात को उस वक्त अंजाम दिया जब वह अपने दुकान पर जा रहे थे। बदमाश व्यवसायी का मोबाइल फोन भी लेकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास घेराबंदी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।

सत्यम अपने घर से तकरीबन तीन किलोमीटर दूर जैरामपुर गांव स्थित अपनी दुकान राज ज्वेलरी पर जा रहे थे। अभी वे झिंगुरियां गांव के पास पहुंचे ही थे कि परियत की तरफ से ही मोटरसाइकिल से आर रहे तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। उसमे से एक बदमाश आभूषणों से भरा बैग छीनने लगा। विरोध करने पर असलहे के बट से मार बुरी तरह घायल कर दिया व इसके बाद बैग लेकर बदमाश झिंगुरिया की तरफ ही फरार हो गए।

घायल सड़क पर ही तकरीबन आधे घंटे तक तड़पता रहा। सूचना के बाद भी पुलिस तकरीबन आधे घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिसके बाद व्यवसायी को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पीड़ित का कहना है कि बैग में दस लाख रुपये के आभूषण के अलावा 25 हजार रुपये नकद भी था। थानाध्यक्ष राम सरिक गौतम ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

'