Today Breaking News

UP Board Ghazipur Result 2022: गाजीपुर के विवेक मौर्या 10वीं और अखिल कुशवाहा 12वीं में किया टाप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. Ghazipur UP Board Topper List 2022 - UP Board Ghazipur Result 2022:  यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में अमर शहीद इंटर कालेज जमानियां स्टेशन (Amar Shaheed Inter College Zamania Station) के छात्र विवेक माैर्या ने 94.83 फीसद अंक प्राप्त कर जिला टाप किया। हालांकि टाप-10 में शामिल 23 छात्र-छात्राओं में 13 लड़कियां शामिल हैं। दूसरे स्थान पर आदर्श इंटर कालेज महुआबाग (Adarsh inter college mahuabag, ghazipur) के दीपक यादव ने 94.33 फीसद और तीसरे स्थान पर लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज, गाजीपुर (Lourdes Convent Girls Inter College High School, Ghazipur) की छात्रा अंशुका वर्मा ने 94.17 फीसद अंक प्राप्त किया है। गाजीपुर में टाप टेन (Ghazipur UP Board Topper List 2022 ) में आदर्श इंटर कालेज और लूर्दस कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज (Lourdes Convent Girls Inter College High School, Ghazipur) के तीन-तीन छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

कोरोना काल के बाद यह पहला बाेर्ड परीक्षा का परिणाम परीक्षा कराने के बाद घोषित किया गया है। पिछले वर्ष तो बिना परीक्षा के ही छात्र-छात्राओं को पास कर दिया गया था। इसके चलते इस बार छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में परीक्षा परिणाम को लेकर कुछ अधिक ही उत्सुकता थी। दो बजते ही सभी ने अपना स्मार्टफोन खोल लिया और विभागीय वेबसाइट पर गूगल सर्च होने लगा।

इस बार इंटरनेट ने साथ दिया और दो बजे के बाद ही परिणाम दिखने शुरू हो गए। जैसे-जैसे परिणाम आते गए, सफल छात्र-छात्राआें के चेहरे खिलते गए। पास होने के बाद छात्र-छात्राओं ने मिठाई बांट कर अपनी खुशियां साझा की। अच्छा अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान व सराहना किया गया। गाजीपुर का कुल 88.94 फीसद रिजल्ट बना है। इसमें 87.93 छात्र और 90.24 छात्राएं सफल हुई हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा-2022 में राजकीय सिटी इंटर कालेज (Government City Inter College, Ghazipur) के अखिल कुशवाहा ने 89.60 फीसद अंक प्राप्त कर इंटरमीडिएट में जिला टाप किया। हालांकि टाप-10 में शामिल 17 छात्र-छात्राओं में 12 लड़कियां शामिल हैं। दूसरे स्थान पर लूर्दस कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज की सृष्टि यादव ने 88.40 फीसद और तीसरे स्थान पर श्री धनेश्वर इंटर कालेज कुसुम्ही खुर्द की छात्रा लाजो राजभर ने 87.80 फीसद अंक प्राप्त किया है। 

टाप टेन में चार छात्राएं लूर्दस कांवेन्ट बालिका इंटर कालेज की और दो छात्र राजकीय सिटी इंटर कालेज के शामिल हैं। जनपद का इंटरमीडिएट का रिजल्ट 81.76 फीसद बना है। अगर रैंक की बात करें तो प्रदेश में गाजीपुर का 66वां है। परीक्षा में कुल 68184 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 58048 ने परीक्षा दी और 47461 उत्तीर्ण हुए।

'