Today Breaking News

खुद को डाक्टर बता डिलीवरी ब्वाय ने युवती से की शादी, फिर...

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजियाबाद. खुद को चिकित्सक बता डिलीवरी ब्वाय ने शादी कर ली। ससुराल पहुंचने पर पत्नी को हकीकत का पता चला। पीड़िता ने थाना विजयनगर में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनकी शादी नवंबर 2020 में दिल्ली द्वारिका निवासी युवक से हुई थी।

बिचौलिए ने पति को अस्पताल में कार्यरत और अपना क्लीनिक होने की बात कहकर रिश्ता कराया। इसके एवज में उसे 50 हजार रुपये युवक पक्ष ने दिए थे। युवती के पिता ने शादी में जरूरी सामान के साथ दो लाख रुपये नकद भी दिए थे। शादी के बाद पति पूरे दिन घर पर रहता था। बात करने पर पता चला कि वह चिकित्सक नहीं है। डिलीवरी ब्वाय का काम करता है। बावजूद इसके ससुराली बुलेट बाइक की मांग करने लगे और सभी गहने उनसे ले लिए।

आरोप है कि गर्भवती होने पर पीड़िता का इलाज नहीं कराया और मायके भेज दिया। बेटा होने पर पति अपने साथ ले गया, लेकिन बीमार होने पर उन्हें व बेटे को दोबारा मायके छोड़ गया। दो माह से वह विजयनगर में मायके में रह रही हैं।

अभिभावक पर लगाया 13 वर्षीय बेटी को बेचने का आरोप

उधर, एक अन्य मामले में मुरादनगर थाना क्षेत्र की रावली रोड स्थित एक कालोनी में रहने वाले माता-पिता पर चंद रुपयों के लालच में अपनी 13 साल की बेटी को अधेड़ को बेचने का आरोप उनके परिजन ने लगाया है । मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।

कालोनी के 70 वर्षीय बुजुर्ग रविवार को थाने में पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष सतीश कुमार को शिकायत देते हुए बताया कि उनके सगे भाई की मौत हो चुकी है। मृतक भाई की बेटी व उनकी भतीजी शादीशुदा है। भतीजी और उसके पति ने अपनी 13 साल की बेटी को एक अधेड़ के हाथों बेच दिया। इसके बदले उन्होंने आरोपित से लाखों रुपए वसूले हैं। उनको इसका पता चला तो उन्होंने विरोध किया। इसके बाद भतीजी व उसका पति मारपीट पर उतारू हो गए।

आरोपित अधेड़ बच्ची से शादी करना चाहता है। बच्ची भी इसका विरोध कर रही है। लेकिन माता-पिता की प्रताड़ना के चलते वह उनके सामने कुछ नहीं बोल रही है। बच्ची के कहने पर ही वह थाने में शिकायत देने के लिए आए हैं।

थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच के लिए चौकी प्रभारी को कहा गया है। यदि इस तरह का मामला है तो आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी का कहना है कि जिन लोगों पर शिकायतकर्ता आरोप लगा रहा है। उनसे उसके संबंध ठीक नहीं है जांच के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा।

'