गाजीपुर में पीएम स्वनिधि में लापरवाही पर डीएम ने जताई नाराजगी - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. pm svanidhi yojana ghazipur: गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की। डीएम ने प्रबंधक, अग्रणी बैंक, जिले के अन्य बैंकों द्वारा ऋण के लिए स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों को 29 जून तक वितरित कराए जाने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधकों को भी संबंधितों को निर्देशित करने का निर्देश दिया। जिनका ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, उनके खाते में तत्काल ऋण वितरित करें।
शुकवार को डीएम एमपी सिंह ने पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा में पाया गया कि प्रथम 10000 के लिए कुल 5055 आनलाइन आवेदनों के सापेक्ष मात्र 4768 ऋण बैंकों द्वारा स्वीकृत और मात्र 4695 ऋण वितरित किया गया है। 360 आवेदनों पर बैंको द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है, जिसके कारण आवेदन पोर्टल पर लंबित है तथा द्वितीय ऋण रूपये 20 हजार के लिए 1141 लाभार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक मात्र 403 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किया गया है एवं 320 लाभार्थियों के खाते में ऋण का भुगतान किया गया है।
बैंको ने इस महत्वकांक्षी योजना के प्रति लापरवाही बरती जा रही है, जो कदापि उचित नहीं है। डीएम ने प्रबंधक, अग्रणी बैंक, जिले बैंको द्वारा ऋण के लिए स्वीकृत एवं लंबित आवेदनों को 29 जून तक वितरित कराये जाने के लिए संबंधित शाखा प्रबंधकों को भी निर्देशित करने के निर्देश दिया। समीक्षा में यह भी पाया गया कि 17 जून को आयोजित पिछली बैठक में प्रदत्त निर्देशों का पालन किसी भी बैंक द्वारा नहीं किया गया है।
6 और 17 जून की बैठकों की प्रगति की तुलना करने पर यह पाया गया कि पिछली बैठक एवं इस बैठक के मध्य बैंकों द्वारा मात्र 98 ऋण स्वीकृत किए गए हैं तथा 188 ऋण ही वितरित किए गए है। इसी प्रकार द्वितीय ऋण रू. 20000 के अन्तर्गत मात्र ऋण के 30 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए है तथा 42 लाभार्थियों को ही ऋण वितरित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया कि आनलाईन आवेदन किए हुए ऐसे लाभार्थियों को, जिनका ऋण बैंको द्वारा वितरित नहीं किया गया है, उन्हें समस्त बैंक शाखाओं में पहुंचाना सुनिश्चित करें तथा जिला अग्रणी प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक यूनियन बैंक आफ इंडिया के समस्त बैंकों के नोडल अधिकारियों एवं समस्त शाखा प्रबंधक, समस्त बैंकों को यह निर्देशित किया कि उनके स्तर पर जिन आवेदन पत्रों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है, उन्हें तत्काल स्वीकृत एवं वितरित कराना सुनिश्चित करें।
तीन दिन में आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने समस्त बैंकों की समीक्षा में पीएम स्वनिधि योजना की प्रगति बेहतर नहीं पाई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि 20 हजार रुपये और दस हजार रुपये के समस्त लंबित आवेदन पत्रों को अगले 3 कार्य दिवस में वितरित कर दिया जाए। जिनका ऋण स्वीकृत किया जा चुका है, उनके खाते में तत्काल ऋण वितरित करें। समस्त बैंकों को यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों का ऋण उनके बैंकों द्वारा वितरित किया गया है, उन्हें तत्काल क्यूआर कोड उपलब्ध कराए एवं उनके खाते में पेनी ड्राप ट्रांजेक्शन कर उन्हें डिजिटली एक्टिव कराना सुनिश्चित करें।