Today Breaking News

गाजीपुर जिले में पहली बार हो रही जेईई की परीक्षा - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. तकनीकी शिक्षा व शोध संस्थान, पीजी कॉलेज (TERI PG College Ghazipur) में जेईई (मेन) 2022 (JEE Main Exam) की परीक्षा पिछले 23 जून से ही आनलाइन हो रही है, जो 29 जून तक चलेगी।

जेईई (मेन) की आनलाइन परीक्षा (JEE Main Online Exam) गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में पहली बार आयोजित की जा रही है। पूरे गाजीपुर जिले में सिर्फ एक ही केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा में कुल 1228 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।

गाजीपुर जिले (Ghazipur District) में परीक्षा का आयोजन होने से परीक्षार्थियों और अभिभावकों को आवागमन में बहुत बड़ी राहत मिली है। संस्थान के निदेशक प्रो. डीएन सिंह ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा आयोजित करने के लिए मेटल डिटेक्टर, जैमर व अन्य अत्याधुनिक तकनीक से संस्थान परिसर को पूर्ण कर दिया गया है। यहां कोविड नियमों का अनुपालन भी किया जा रहा है।

'