Today Breaking News

ट्रेन में जन्मी बिटिया, घंटों बाद मिला उपचार - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आनंद विहार से दानापुर को जाने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस के डी 17 कोच में मुरादाबाद से दानापुर के लिए यात्रा कर रही बांका जनपद के महराना निवासी गुड़िया पत्नी प्रमोद लईया ने गुरुवार आधी रात के बाद 2:30 बजे पुत्री को जन्म दिया। 

कई घंटे तक प्रसूता बिना उपचार के ट्रेन में पड़ी रही। बिहार में बवाल के चलते ट्रेन सुबह ही स्टेशन पर रोक दी गई थी। ट्रेन में प्रसव होने की जानकारी पर एसडीएम भारत भार्गव ने महिला व नवजात को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी बरुईन पहुंचवाया। वहां प्राथमिक उपचार दिया गया। 

दोपहर 2:30 बजे परिचालन सामान्य होने पर ट्रेन के खुलने की सूचना पर एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से महिला को सीएचसी से रेलवे स्टेशन बुलाया। एसडीएम व तहसीलदार ने महिला को ट्रेन में बैठाया और उपहार स्वरूप साड़ी, कुछ नगद रुपये व खाना पीने का सामान दिया। ट्रेन साढ़े आठ घंटे बाद दोपहर 3:28 बजे खुली तो यात्रियों ने राहत भरी सांस ली।

'