Today Breaking News

मुख्तार अंसारी की हो सकती है हत्या, पुत्र उमर अंसारी ने लगाई गाजीपुर कोर्ट से गुहार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में मुख्‍तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने अपने पिता की बांदा जेल में बंदी के दौरान हत्‍या करने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए उनकी सुरक्षा की अपील गाजीपुर की अदालत में की है। इस बाबत अदालत से उन्‍होंने गुहार लगाई है कि जेल में उनके पिता तक एसओजी की टीम और एसपी पहुंच बनाना चाह रहे थे। जबकि भोजन में उनको जगर मिलाकर मारने की साजिश रची जा रही है।  

वहीं दूसरी ओर उसरी चट्टी कांड के तीन गवाहों को भी धमकी मिलने की जानकारी सामने आई है। इस मामले में कोर्ट में अर्जी देकर तीनों ने ही सुरक्षा की अदालत से गुहार लगाई है।

मुख्तार अंसारी के पुत्र उमर अंसारी ने गुरुवार को कोर्ट में अर्जी दी है कि बांदा जेल में बंद उनके पिता मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। उन्हें खाने में जहर देकर मार दिया जा सकता है। कोर्ट को बताया कि एसओजी और एसपी बैरक में घूसना चाह रहे थे, लेकिन डिप्टी जेलर ने उन्हें रोक दिया। कोर्ट ने इस बाबत अर्जी का अवलोकन करते हुए आदेश को सुरक्षित रख लिया।

इतना ही नहीं उसरी चट्टी कांड के गवाह रमेश कुमार ने भी न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है। अर्जी देते हुए बताया कि मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। मेरी गवाही हाेना अति आवश्यक है, नहीं तो मेरी कभी भी हत्या हो सकती है। वहीं इसी मामले में दो अन्य गवाह इजराइज अंसारी और तौकिर अहमद ने भी कोर्ट में अर्जी देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है।

इस पर सरकारी वकील नीरज कुमार श्रीवास्तव ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि जिसको गवाही का नोटिस दिया गया है, उसे सुरक्षा दी जा सकती है। जिनकी गवाही ही नहीं हुई है वह सुरक्षा कैसे मांग सकता है? हालांकि, इस मामले में भी कोर्ट ने आदेश को सुरक्षित रख लिया है।

 
 '