Today Breaking News

फर्जी लाइसेंस मामले में मुख्तार अंसारी की हुई पेशी, अगली पेशी 27 जुलाई को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/मऊ. सिविल जज सीनियर डिवीजन, एमपी एमएलए की विशेष मजिस्ट्रेट श्वेता चौधरी ने बुधवार को मुख्तार अंसारी की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सुनवाई की। इसमें दक्षिण टोला थाने के फर्जी असलहा लाइसेंस से संबंधित मामले में सुनवाई की गई। न्यायालय ने दक्षिणटोला के फर्जी असलहा मामले में अगली पेशी 27 जुलाई की तारीख नियत की गई है।

मुख्तार अंसारी की पेशी वीडियो कांफ्रेसिंग से 12 बजे करायी गयी। बांदा जेल अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेसिंग से लिंक होने पर मुख्तार अंसारी को पेश किया। बता दें कि मुख्तार अंसारी ने अपने लेटर पैड पर करीब आधा दर्जन लोगों को असलहा का लाइसेंस देने की संस्तुति की थी। सभी के पते जांच में फर्जी पाए गए। 

इस मामले की तहरीर दक्षिण टोला थाना में दर्ज की गयी थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी सहित सभी आधा दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया था। इसमें चार्ज शीट आ चुकी है। अधिवक्ता दाराेगा सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोप पर बहस हेतु 27 जुलाई की तारीख नियत की गयी है।

'