Today Breaking News

इस गांव में सांड़ का ऐसा आतंक, पकड़ने वाले को 5 हजार रुपये का मिलेगा इनाम

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर के वाजिदपुर कवाली गांव में एक सांड ने गांववालों की नाक में दम कर रखा है। हालात इतने खराब हो गए है कि ग्राम प्रधान ने सांड़ को पकड़ने पर पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पिछले कुछ दिनों में यह सांड़ चार ग्रामीणों को सींग मारकर घायल कर चुका है। सड़क पर किसी को चलता देख सांड़ अचानक से हमलावर हो जाता है। इसके चलते गांव की गलियां सुनसान हो गई हैं।

यह मामला जानसठ तहसील का है। ग्राम प्रधान अनिल कुमार का कहना है कि सांड के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग से लेकर पशु पालन विभाग तक से शिकायत की गई है लेकिन अभी तक अफसरों ने कोई कदम नहीं उठाया। सांड से बचने के लिए ग्रामीण अब झुंड में खेतों की तरफ जाते हैं।

ग्राम प्रधान ने बताया कि पहले गांव में 10-12 आवारा पशु घूमते रहते थे। ये ग्रामीणों को घायल करने के साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचाते थे। हमने उन्‍हें पकड़कर गोशाला में भेज दिया पर यह सांड बहुत खतरनाक है और किसी के काबू में नहीं आ रहा है। गौरतलब है कि यूपी के अनेक शहरों में आवारा सांड़ के हमले से कई लोगों की जान जा चुकी है।

'