गुस्से में बिगड़ेगी अनुज की हालत, क्या अनुपमा सीरियल से होगी छुट्टी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा सीरियल में इस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अनुज होश में आने के बाद बरखा और अंकुश को घर से निकाल देना चाहता है। अंकुश अनुपमा और अनुज को इमोशनली ब्लैकमेल करने के लिए पैनिक अटैक का नाटक करता है। अपने भाई और भाभी पर गुस्सा करते हुए अनुज की हालत बिगड़ जाती है। जब वह छोटी अनु के साथ खेलने की कोशिश करता है तो उसे पता चलता है कि उसका सीधा हाथ काम नहीं कर रहा। धीरे-धीरे सबको अहसास होता है कि अनुज का शरीर पैरालाइज्ड होने लगा है।
पैरालाइज्ड होने लगा अनुज
अनुपमा सीरियल में अनुज और वनराज के एक्सिडेंट का सच सामने आ चुका है। इस बीच अनुज अपने भाई और भाभी से इतना नाराज है कि उन्हें घर से निकाल देना चाहता है। दोनों के ऊपर अनुज इतना गुस्सा करता है कि उसकी हालत बिगड़ जाती है। अनुपमा ये देखकर परेशान हो जाती है। हालांकि डॉक्टर्स बताते हैं कि अनुज ठीक है। इसके बाद अंकुश पैनिक अटैक का ड्रामा करता है। अंकुश और बरखा गिड़गिड़ाते हैं कि उन्हें माफ कर दिया जाए। हालांकि इसके लिए अनुज उनके सामने शर्त रखता है कि उन दोनों को घुटनों के बल बैठकर अनुपमा से माफी मांगनी पड़ेगी। दोनों ये शर्त मान लेते हैं। रिपोर्ट्स ये भी हैं कि अनुज उनसे कहेगा कि घर में रहने के लिए अनुपमा की हर बात माननी होगी।
अनुपमा संभालेगी बिजनस
अनुज बरखा और अंकुश से कहता है कि उन्हें वनराज से भी माफी मांगनी होगी। दोनों माफी मांगते हैं लेकिन वनराज कहता है कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगा। वहीं अनुज छोटी अनु के साथ बैडमिंटन खेलने की कोशिश करता है तो उसे अहसास होता है कि उसका सीधा हाथ नहीं चल रहा। जैसी कि पहले रिपोर्ट्स आ चुकी हैं कि अनुज की स्क्रीन प्रजेंस कम होगी। अनुपमा अनुज का बिजनस संभालेगी.