पाखी को पता चल जाएगी सई के जिंदा होने की सच्चाई
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. गुम है किसी के प्यार है सीरियल में एक ओर पत्रलेखा ने पूरी चह्वाण फैमिली पर अपना जादू चला लिया है। दूसरी ओर सवि और सई अकेले अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। दर्शक लीप के बाद सई, सवि और विराट के मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
ऐसी सिचुएशन आई भी जब दोनों मिलने ही वाले थे लेकिन व्यूअर्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच पत्रलेखा भी घर की मालकिन बन चुकी है। दोनों विनायक की परवरिश मां-बाप की तरह कर रही है।
सई की जिंदगी में जगताप की एंट्री
गुम है किसी के प्यार में अब कहानी में काफी ट्विस्ट्स आने वाले हैं। जगताप की एंट्री की शो में ही नहीं बल्कि सई की जिंदगी में भी होने की रिपोर्ट्स हैं। वहीं सवि भी अपने पिता से मिलने के लिए बेताब है। वह अपनी मां से अक्सर अपने बाबा के बारे में पूछती है लेकिन सई उसकी बातों को टाल देती है।
पाखी को पता चलेगी सई की सच्चाई
वहीं जगताप और सई की बेटी के बीच काफी अच्छी दोस्ती है। शो में गणेश चतुर्थी की पूजा दिखाई जा रही है। इसमें जगताप सवि को गोद में लिए दिख रहा है। यह देखकर सई का मुंह बन जाता है। वहीं विनायक अपने परिवार के साथ पूजा करता दिखता है। अपकमिंग प्रोमो में सई और सवि की फोटो दिखाई जाती है। इसे देखकर पाखी चौंक जाती है। दर्शक इसे इशारा मान रहे हैं कि सई के जिंदा होने की सच्चाई सबसे पहले पाखी को पता लगेगी। विनायक और विराट को खोने के डर से क्या पत्रलेखा इस बात को छिपाएगी?