Today Breaking News

राज्यमंत्री ने निर्माणाधीन गाजीपुर महिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण, धीमी कार्य प्रगति पर जताई नाराजगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. राज्यमंत्री संदीप सिंह इस समय गाजीपुर में हैं। यहां उन्होंने विकास भवन सभागार में जनपदीय अधिकारियों संग विकास और निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक ली। जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनपद के विकास के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से कराए जा रहे विकास और निर्माण कार्याें की विस्तृत रूप रेखा राज्यमंत्री के सम्मुख प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया।

राज्यमंत्री संदीप सिंह ने मेडिकल कालेज , जिला चिकित्सालय पुरूष, महिला चिकित्सालय, नई सडकों के निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण एव सुन्दरीकरण, नरियांव एवं बारा में पानी टंकी निर्माण, सीवरेज प्लाट फेज-1 एवं फेज-2, ताजपुर कुर्रा, कासिमाबाद गोड़उर में आई टी आई भवन निर्माण, सिखड़ी , परसा में अग्निशमन केन्द्र निर्माण एंव अन्य निर्माण कार्य के साथ पेयजल योजना, नमामी गंगे, अमृत योजना, बाढ प्रभावित क्षेत्रों के समस्या एंव समाधान, सिंचाई अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की।

समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि जिन-जिन विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्य अभी बाकी है। उससे जनता को लाभान्वित कराने के लिए पूर्ण कराना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किया जा रहा है। उससे जनता को कितना लाभ होगा। उस पर फोकस करने की जरूरत है। सरकार के द्वारा इसका बराबर प्रयास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए सरकार की तरफ से अधिकारियों को खुली छूट है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में बिना किसी सरकारी दबाव के निष्पक्ष होकर सही कार्य करने की पूरी छूट है लेकिन इसके बाद भी यदि आमजन को आपके कार्य के प्रति असंतोष व्याप्त रहे और लोगो की समस्या अभी भी बरकरार रहे तो कही न कही जहां हम कार्य कर रहे है वहा एक प्रतिशत की दुविधा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों की समस्याओं को समय रहते निस्तारित नही किया गया तो उसकी समस्याएं दिन ब दिन बढ़ती चली जाती है और उसकी समस्या कभी खत्म नही होती।

 
 '