Today Breaking News

गाजीपुर में बाढ़ को लेकर डीएम ने की बैठक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ढोलपुर डैम एवं माता टाला डैम से 23 अगस्त को 1831587, क्यूसेक एवं 384954 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। 

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में हो गया है। इसे लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने संबंधित अधिकारियों संग कैंप कार्यालय पर बैठक कर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बाढ़ चौकियों को क्रियाशील कराकर उस पर तैनात राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों को सर्तक रहने का निर्देश दिया। 

कहा कि बाढ़ चौकियों पर लाइट, जनरेटर, खाद्य समाग्री की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों व पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को लेकर सतर्क रहें। बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव के अलावा समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अभियंता देवकली पंम्प नहर कैनाल एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


'