Today Breaking News

गाजीपुर में हर घर पर फहराएं तिरंगा, रखें सम्मान का ध्यान : जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव पर जनपदवासियों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की है, लेकिन साथ ही तिरंगा फहराने से लेकर उतारने तक इसके सम्मान का पूरा ख्याल रखने के लिए कहा है। कहा कि हम यह संकल्प लें कि किसी भी हाल में तिरंगा का अपमान नहीं होना चाहिए।

जिलाधिकारी एमपी सिंह ने जनता से अपील की है कि हम आजादी का 75वां साल अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं। स्वाधीनता के 75वें साल के इस जश्न के मौके पर हर घर पर आन, बान व शान का तिरंगा जरूर लहराना चाहिए। कहा कि राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतें। 

सबसे पहले तो तीन गुणा दो के अनुपात का ही राष्ट्रीय ध्वज फहराएं। इस बात का ध्यान रखें कि केसरिया रंग सबसे ऊपर रहेगा। तिरंगा फटा न हो। फहराने और उतारने के दौरान यह जमीन पर न रखें। उन्होंने कहा कि यह हमारा राष्ट्रीय ध्वज है इसका सम्मान करना हमारा फर्ज है। इसे उतारते समय इस तरह से मोड़ें की अशोक चक्र ऊपर दिखाई दें।

'