Today Breaking News

बीएड परीक्षा में नकल करते पकड़े गए 4 परीक्षार्थी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में गुरुवार को पीजी कालेज में बीएड द्वितीय सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र में कुल 2017 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 14 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय की उपस्थिति में सघन जांच में कुल चार छात्रों को नकल करते हुए उड़ाका दल द्वारा पकड़ा गया।

बीएड द्वितीय सेमेस्टर के द्वितीय प्रश्न पत्र की आज परीक्षा जिले के विभिन्न कॉलेजों में हुई। गाजीपुर के प्रमुख महाविद्यालय पीजी कॉलेज में 2003 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान महाविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। सघन चेकिंग अभियान में नकल करते 4 छात्र पकड़े गए।

उड़ाका दल की टीम गठित की गई

पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राघवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि B.Ed परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए उड़ाका दल की टीम गठित की गई है। जो परीक्षा के दौरान लगातार परीक्षार्थियों की जांच करते रहते हैं। आज द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए छात्रों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

'