Today Breaking News

गाजीपुर में महिला फरियादियों से बदसलूकी, कांस्टेबल ने भगाया बाहर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर कोतवाली में शिकायत करने पहुंची महिला फरियादियों को पुलिसकर्मियों ने भगा दिया। जिसके बाद महिलाएं परिसर के बाहर जमीन पर बैठकर ही थाना अध्यक्ष का इंतजार करने लगीं। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस के इस रवैये पर नाराजगी जाहिर की है।

जमीनी विवाद को लेकर पहुंची थी महिलाएं

गौरतलब है कि क्षेत्र के डहरा कला गांव निवासी तीन महिलाएं शाहीन, रूबी और शब्बो मंगलवार की सुबह अपनी जमीन से जुड़ी कुछ समस्या लेकर, सैदपुर कोतवाली पहुंची थीं। थानाध्यक्ष अभी अपने आवास से जन सुनवाई के लिए नहीं आ पाए थे। परिसर में फरियादियों को बैठने के लिए कुर्सियां लगी थीं।

महिला फरियादियों को पुलिसकर्मियों ने बाहर भगाया

वह वहीं पास में जमीन पर बैठकर थानाध्यक्ष के आने का इंतजार करने लगीं। तभी कुछ पुलिसकर्मियों की उन पर नजर पड़ गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने के बजाय, महिलाओं को परिसर से ही बाहर भगा दिया। जिसके बाद वह थाने की गेट के बाहर जमीन पर बैठकर साहब के आने का इंतजार करने लगीं। पूछे जाने पर महिलाओं ने अपनी आपबीती बताते हुए बताया कि वह अंदर बैठी थीं, तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें बाहर भगा दिया।

'